Sunday, July 24, 2016

"मिशन सुप्रीम कोर्ट" समूह लड़ेगा देश भर के पारा शिक्षकों की लड़ाई।।


उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के समायोजन केस में आश्वस्त होने के बाद "मिशन सुप्रीम कोर्ट" समूह की विधिक कार्यकारिणी ने देशभर के पैरा टीचर्स को न्याय दिलाने का निर्णय लिया है।
देश भर के विभिन्न प्रदेशों में एसएसए के तहत नियुक्त संविदा शिक्षको/पारा शिक्षको के पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिए जाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डालने की तैयारी है। प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित संविदा शिक्षक जो आरटीई एक्ट 2009 लागू होने के पूर्व से कार्यरत हों वे मिशन सुप्रीम कोर्ट समूह की कार्यकारिणी से संपर्क करें।
27 जुलाई 2016 को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में हमारा समूह समायोजित शिक्षकों की बात अकाट्य साक्ष्यों, तथ्यों और तर्कों के साथ रख रहा है।
'पीपुल्स लॉयर' कहे जाने वाले देश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कॉलिन गोन्साल्विस और अधिवक्ता फ़िएडेल सेबेस्टियन के द्वारा लिखित बहस 26 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में ऑन रिकॉर्ड प्रस्तुत कर दी जायेगी।
इसी के साथ ही देश भर के एसएसए संविदा शिक्षकों की याचिका पर भी कार्य शुरू कर दिया जायेगा। अपना पूर्ण एवम् नियमित शिक्षक का अधिकार पाने के लिए
झारखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, गुजरात आदि के एसएसए शिक्षक निम्न अधिकृत सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं:-http://opiniontoday.blogspot.in/2016/07/blog-post_24.html?m=1

रबी बहार -09359634908
केसी सोनकर- 09450047235
माधव गंगवार -09760497491
मुहम्मद फैसल- 09027651068
अरविन्द गंगवार- 09627276315
मोहित त्यागी-09997940269
मुहम्मद इरशाद-08922886711
ब्रतेंद्र चौहान-09568212344
रोहित शुक्ल-09410238889
मिसरे यार खान-09457012884
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।।

6 comments:

Unknown said...

Very good work. Hame biswas hai ki aap jaroor safal honge.

Unknown said...

Very good work. Hame biswas hai ki aap jaroor safal honge.

mohd akram khan said...

Good

Unknown said...

Rabi Bhai v unki smast team k es good work ka HM tahe dil SE Dhanyawad krte h. Or Eshwar me astha rakhte huye ummeed krte h Ki es baar Eshwar smast Bharat k SM, Pera teachers etc ko sflta pradan kre.... Jai Mata Di....

Unknown said...

Bhagwan aapki koshishon ko kaamyaabi pradaan Karen.

Unknown said...

हमे आशा है न्याय मिलेगा। देश मे अभी भी ऐसे लोग है जो असंगठित कामगारो के हक के लिए कानूनी लडाई लडेगे।