Wednesday, July 27, 2016

72825 भर्ती और शिक्षमित्र समायोजन केस टेकअप ही नहीं हुआ, बिना सुनवाई लगी 24 अगस्त अगली डेट।।


★72825 भर्ती और शिक्षामित्र समायोजन केस की कुछ पार्टीज के रिटेन सबमिशन जमा न हो पाने के कारण केस टेकअप ही नहीं हुआ।

★रिटेन सबमिशन जमा न करने वाले वादियों और प्रतिवादियों को कोर्ट ने चेतावनी जारी की।

जैसा कि हम अपनी 20 और 25 जुलाई की पोस्ट्स में आज 27 जुलाई की सुनवाई के विषय में अपना पूर्वानुमान बता चुके थे, वही हुआ।

●इस सुनवाई में बहस के लिए मिशन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोन्साल्विस, अधिवक्ता फ़िएडेल सेबेस्टियन, अधिवक्ता आर एल डोगरा, अधिवक्ता ब्रिज मोहन और श्रीमती ज्योति मेंदिरत्ता एओआर की बहस की तैयारी पूरी थी। मगर सुनवाई नहीं हुई।

★अगली 24 अगस्त की सुनवाई अति महत्त्वपूर्ण है।

अगली सुनवाई में 72825 केस का अंतिम फैसला आने की पूरी सम्भावना। 24 अगस्त की डेट 72825 केस के ताबूत में आखरी कील गाड़ी जायेगी।
शिक्षामित्र केस में 24 अगस्त फाइनल हियरिंग की शुरुआत होगी।
"मिशन सुप्रीम कोर्ट" समूह के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कॉलिन गोन्साल्विस और अधिवक्ता फ़िएडेल सेबेस्टियन ने केस पर पूरी तैयारी की है। वे ये केस पुरे मन से लड़ रहे हैं। और समूह के वर्किंग ग्रुप मेंबर रबी बहार, केसी सोनकर, माधव गंगवार और साथियों ने केस के हर पहलु पर मेहनत की है और ये समूह अपनी जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त है।
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।।

4 comments:

Unknown said...

U r SM hope
Keep it up

Unknown said...

सुनवाई ना होने की दशा में भी सिनियर अपनी फीस ले लेते हैं कृपया बताएं ?

Unknown said...

21a k vishaya me jankari uplabdh karaye.... Jisse vishaya me aaj SC NE kaha Ki 21a ka palan krte huye sunvai Ki jayegi....jankàr bhai plz batana

Unknown said...

21a k vishaya me jankari uplabdh karaye.... Jisse vishaya me aaj SC NE kaha Ki 21a ka palan krte huye sunvai Ki jayegi....jankàr bhai plz batana