Tuesday, April 1, 2008

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

क्राइम रिपोर्टर कौशल सेठ
बरेली जंक्शन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया । जी आर पी द्वारा जिला अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सुभास नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह (3४) जब लाइन क्रास कर रहा था ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाते ही जी आर पी के जवान मौकाऐ वारदात पर पहुंचे और घायल को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ पहुँचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया.

नाले में डूब कर बालक की मौत

क्राइम रिपोर्टर कौशल सेठ
सुभाष नगर में घर के बाहर बह रहे नाले में एक सात वर्षीय बालक गिर गया जिस से उस की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी
बरेली के थाना सुभाष नगर के निवासी नन्हें लाल के सात वर्षीय पुत्र जितेन्द्र की उस वक़्त मौत हो गयी जब वह घर के बाहर बह रहे नाले में गिर गया । जब तक घर वालों को इस बात की जानकारी मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी । नहे लाल मूल रूप से थाना शाही के गांव कुल्छा गौटया का निवासी है। शहर में मेहनत मजदूरी कर अपना भरण पोषण करने वाले इस परिवार का यह एक सहारा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

Monday, March 31, 2008

दूरस्थ बीटीसी कोर्ट के नज़र से।


अगवा कांवरिये के पक्ष में हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोला

क्राइम रिपोर्टर -कौशल सेठ
२८ मार्च को सी बी गंज स्थित मन्दिर में ठहरे कान्वारियों में प्रेमपाल नामक कांवरिये का अपहरण कर लिया गया वह गाँव की एक महिला के बुलावे पर तिलक करवाने गया था । जहाँ से उसे दो युवक छत्रपाल और बिन्टू अपने साथ ले गए । सुबह को चल चुकने के बाद कांवरियो ने प्रेमपाल को अपने बीच न पाया तो उनमें खलबली मच गयी । इस बीच प्रेमपाल के अगवा होने की सूचना मिली। इस से आक्रोशित हो कर कावरियों ने सड़क पर जाम लगा दिया जिसे एस पी देहात ने २४ घंटे में प्रेम पाल की बरामदगी का आश्वासन दे कर खुलवाया था .इस के बावजूद तीन दिन तक अगवा के बरामद न होने के कारण आज विश्व हिन्दू परिषद्, व्यापार मंडल व सी बी गंज के हिन्दू समाज के लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्होंने थाना मीरगंज प्रभारी को निलंबित किए जाने, कावरियों के ख़िलाफ़ झूठे मुकद्दमे हटवाने व प्रेम पाल को तुरंत छोडेजाने की मांग की।