Friday, July 1, 2016

गुजरात के विद्या सहायक केस की अंतिम सुनवाई अगस्त में होगी!

◆विद्या सहायकों और शिक्षामित्रों के लिए लड़ रहे हैं डॉ कॉलिन गोंजाल्विस।।
29 जून 2016 की सुनवाई में गुजरात के संविदा शिक्षकों के केस में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कॉलिन गोंजाल्विस के पत्र को अहमियत देते हुए कोर्ट अगस्त में अंतिम सुनवाई के लिए राज़ी।

विद्या सहायकों का मामला वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हुआ एक दो सुनवाई के बाद सुनवाई टलती रहीं। 29 जून 2016 को हुई सुनवाई में कोर्ट ने निर्णय दिया कि अब अगस्त के दूसरे सप्ताह में इस पर अंतिम सुनवाई होगी। और निर्णय दिया जायेगा।

शिक्षामित्रों के विधिक जानकार सक्रिय समूह का केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने गुजरात के विद्या सहायक मामले को अपनी बहस से नए मोड़ पर ला के खड़ा कर दिया है।
27 जुलाई को होने वाली सुनवाई में भी वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन शिक्षमित्रों के केस में  भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
"जनअधिवक्ता" के रूप मे प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस अब तक 200 से ज़्यादा मुकद्दमे जीत कर गरीब और पीड़ितों को न्याय दिलवा चुके हैं।
उनका भी ये ही मानना है कि:- मानव की
आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
© रबी बहार*, केसी सोनकर, संदीप शर्मा, माधव गंगवार और साथी।।

12 comments:

Unknown said...

Good work by Colin sir

Unknown said...

Nice move n best option rabi n team. Bs fteh chahiye...

Unknown said...

विशाल जनसमूह के हितों के लिए पैरवी करने वाले डा कोलिन को आभार । बहार टीम द्वारा डा कोलिन को इस केस में इंगेज करके इस केस को एक नए मोड़ पर लाए और शिमि में आशा का संचार किया ।धन्यवाद बहार टीम ।

Unknown said...

विशाल जनसमूह के हितों के लिए पैरवी करने वाले डा कोलिन को आभार । बहार टीम द्वारा डा कोलिन को इस केस में इंगेज करके इस केस को एक नए मोड़ पर लाए और शिमि में आशा का संचार किया ।धन्यवाद बहार टीम ।

Prem said...

जय माता दी। मां हम पर अवश्य कृपा करेंगी।

Unknown said...

Very good work.

Unknown said...

Very good work.

Unknown said...

Rabiee bahar ji sm ko aapse bahut hi ummid hai.

Unknown said...

Rabiee bahar ji sm ko aapse bahut hi ummid hai.

Unknown said...

Very good work.
Sm ko aapse bahut ummid hai.


Unknown said...

Very good work.
Sm ko aapse bahut ummid hai.


Unknown said...

Very good work.
Sm ko aapse bahut ummid hai.