Thursday, June 23, 2016

72825 भर्ती फिर फंसने की सम्भावना।।

📢72825 बीएड टेट बेरोजगारों के लिए बड़ी दुखदाई रही है।
राज्य सरकार के साथ साथ बीएड नेताओं ने भी इस भर्ती से खूब माल कमाया। एक ने बार बार आवेदन के नाम पर तो दूसरे ने कोर्ट के नाम पर।
●इस सब के अलावा नई समस्या खड़ी हुई बीटीसी बेरोज़गार जो इस भर्ती के पात्र थे उन्हें इसमें कोई मौका नहीं मिला।
उनका दावा है कि ये संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का उल्लंघन है। उन्हें भी इस भर्ती में मौका मिलना चाहिए। वे भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
●दूसरी तरफ अवशेष शिक्षामित्रों की मांग हैं कि उन्हें दिया गया 10% कोटा बहाल रखा जाये।

अब तीसरा बड़ा धमाका
झारखंड के बीएड टेट बेरोजगार और पारा शिक्षक भी एमएचआरडी द्वारा दी गई छूट के पत्र को आधार बना कर 72825 में दावा ठोंकने जा रहे हैं।
उनका कहना है कि यूपी ने एमएचआरडी के दिशा निर्देश Notification dated 10.9.2012 Granting relaxation to the state of Uttar Pradesh section 23 of the Right of Children to Free & Compulsory Education का पालन नहीं किया। इसलिए उन्हें इस भर्ती की जानकारी नहीं मिली जबकि राज्य को पडोसी राज्यों में भी इस भर्ती का विज्ञापन निकलना चाहिये था। झारखण्डी बीएड टेट उम्मीदवार भी इस में शामिल होने को याचिका डालने वाले हैं।
एक बार फिर इस भर्ती के फंसने की सम्भावना प्रबल हो उठी है।
■रबी बहार*, केसी सोनकर और साथी*।।

19 comments:

Unknown said...

वाह बहार जी क्या सच्चाई का आइना दिखाया है आपने ।।।।।

Unknown said...

इस भर्ती पर आशंका के बादल न के बराबर क्यों कि स्वयं दीपक मिश्र इसके संरक्षक बन बैठे हैं जिन्हें इसमे अब कोई कमी न दिखे ।

Unknown said...

टेट मोर्चा ने भी जज को खूब गुमराह किया है और दीपक मिश्र ने इसमें खूब रायता फैला कर वितरित किया । वे खुद अब असमंजस की स्थिति में ।

Unknown said...

टेट मोर्चा ने भी जज को खूब गुमराह किया है और दीपक मिश्र ने इसमें खूब रायता फैला कर वितरित किया । वे खुद अब असमंजस की स्थिति में ।

Unknown said...

इस भर्ती पर आशंका के बादल न के बराबर क्यों कि स्वयं दीपक मिश्र इसके संरक्षक बन बैठे हैं जिन्हें इसमे अब कोई कमी न दिखे ।

Anonymous said...

मैं आपसे बिलकुल सअहमत हउ बहार साअब।ये भर्ती गलतियों का पिटारा है ओर ये निरस्त ज़अरूर होगी।

Atar Rajawat said...

Ye bat Azeem bhai good

Unknown said...

बहार जी 72825 की भर्ती तो समस्याओ का ऐसा पिटारा है जिसका समाधान तो इसके रद्द होने पर ही हो सकता है

Unknown said...

बहार जी 72825 की भर्ती तो समस्याओ का ऐसा पिटारा है जिसका समाधान तो इसके रद्द होने पर ही हो सकता है

Unknown said...

Ho gaya comment bhai

Unknown said...

Ho gaya comment bhai

Janhit Sewa Sansthan said...

ये भर्ती ही ऐसी है

Janhit Sewa Sansthan said...

अज़ीम भाई। सम्भावना तो ये ही है

Janhit Sewa Sansthan said...

अरविन्द भाई
बिल्कुल सही कहा

Janhit Sewa Sansthan said...

😊😊😊😊😊

Unknown said...

Photo kaise lgegi

Unknown said...

good बहार जी ।

Unknown said...

काश की हम 72825 के मामले में इतनी जानकारी पहले जुटाकर इनका खात्मा करते। पर अब इनकी संरक्षक sc है अब कितनी भी लकीरे पीटो पर जिसको कोर्ट का संरक्षण मिल गया उसका कुछ नहीं बिगड़ता।अब तो सिर्फ अवसेश 14000 के समायोजन के लिए हमें परयास करना चाहिए यही हमारी जीत होगी।

Unknown said...

Yahi kmi rahi bhai