Monday, January 23, 2017

*शिक्षामित्र समायोजन केस और 32000 शिक्षामित्रों की मौलिक नियुक्ति सम्बन्धी मामलों की सुनवाई फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी।*

मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप ने 32000 शिक्षामित्रों को मौलिक नियुक्ति दिए जाने, शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण की वैधता और मिशन की याचिकाओं को निर्णीत किये बिना शिक्षामित्र समायोजन केस निर्णीत न करने के संबंध में *दायर 3 याचिकाओं की सुनवाई फरवरी के दूसरे सप्ताह में होना सुनिश्चित है।*
उक्त सभी याचिकाओं पर मिशन सुप्रीम कोर्ट समूह की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्त कॉलिन गोंसाल्विस सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता शिक्षामित्रों का पक्ष रखेंगे।।
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप।।

No comments: